Shahid Kapoor Doppelganger: इंटरनेट पर छाया शाहिद कपूर का हमशक्ल, आप भी देखकर खा जाएंगे धोखा! VIDEO

0
Shahid Kapoor lookALike
Shahid Kapoor Doppelganger: इंटरनेट पर छाया शाहिद कपूर का हमशक्ल,

Shahid Kapoor lookALike: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी वेब सीरीज फर्जी को लेकर सुर्खियों में है. फर्जी रिलीज हो गई है और आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. एक्टर हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन में नजर आए थे. इस बीच एक्टर के जैसे दिखने वाले एक शख्स की तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

शाहिद कपूर का हमशक्ल

दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के जैसे दिखने वाले शख्स शानू तिवारी के वीडियोज वायरल हो रहे है. शानू को देखकर आप एक पल के लिए झटका लगेगा. ऐसा लगेगा कि आप शाहिद के यंगर वर्जन को देख रहे है. शानू को देखकर आप भी कुछ सेकेंड के लिए धोखा खा जाएंगे. शानू ने अपने इंस्टाग्राम बॉयो में खुद को आर्टिस्ट बताया है. उन्हें 110K लोग इंस्टा पर फॉलो करते है.

शानू तिवारी का वीडियो

शाहिद कपूर के इस हमशक्ल को शानू तिवारी के वीडियोज पर काफी लाइक्स भी है. कई वीडियोज में वो फिल्म विवाह के प्रेम जैसा दिख रहा है. वहीं, कुछ फोटोज में वो जब वी मेट के आदिक्य कश्यप जैसा दिखते है. उनकी कई वीडियोज पर यूजर्स ने भी ऐसे कमेंट किया है. बता दें कि हाल ही में शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में वो नजर आए थे. इस दौरान सना उनसे कहती है, पता है आपको, आप ना एक बार यशराज के ऑफिस से ऐसे आ रहे थे, तो मैं वहां बैठी हुई थी और ऐसे आपने ग्लासेस लगा रहे थे. तो आप क्रॉस करे मुझे पता नही चला. नहीं तो मैं आपको पकड़ लेती. मतलब रोकती हाय, हैलो करती. शहनाज गिल की बातें सुनकर शाहिद कपूर कहते है, देखो जो मुझे पकड़ता है मैं भी उसे पकड़ लेता हूं. ये बात ध्यान में रखना. इसपर सना तुरन्त कहती है. आई लाइक इट.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments