Drone Attack in Ferozepur : पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Ferozepur) जिले के गांव खाई फेमे (Khai Feme) में हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) में एक महिला की मौत और परिवार के तीन सदस्यों के घायल होने की घटना के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Advocate Harjinder Singh Dhami) ने जानकारी दी कि इस हमले में लखविंदर सिंह (Lakhwinder Singh) के परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से माता सुखविंदर कौर (Sukhwinder Kaur) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि एक सदस्य की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
धामी ने कहा कि माता जी की क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन SGPC परिवार के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता करेगा। पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने और उनका हाल जानने के लिए एसजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल गांव खाई फेमे पहुंचा।
इस प्रतिनिधिमंडल में दर्शन सिंह शेर खान (Darshan Singh Sher Khan), सतपाल सिंह तलवंडी (Satpal Singh Talwandi), प्रीतम सिंह मलसियां (Pritam Singh Malsian) और बीबी गुरिंदर कौर भोलूवाला (Bibi Gurinder Kaur Bholuwala) शामिल थे। प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की।
SGPC ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में यदि परिवार को और किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है, तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा और ड्रोन गतिविधियों को लेकर चिंता और बढ़ गई है।






