हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का

0
सेंसेक्स

मुंबई, 12 अप्रैल (The News Air) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 12 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 74,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है।

भारती हेक्साकॉम का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगा

भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज BSE-NSE पर लिस्ट होगा। इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक ओपन था। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया था।

NSE के ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक में 0.32%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36%, निफ्टी फार्मा में 0.56%, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.35% और FMCG में 0.29% की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

10 अप्रैल को निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले निफ्टी ने 10 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान इसने 22,775 का लेवल छुआ था। हालांकि इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और ये 111 अंक की बढ़त के साथ 22,753 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 354 अंक की तेजी रही, ये 75,038 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी। आज पावर, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। कल यानी 11 अप्रैल तो ईद की छुट्‌टी के चलते मार्केट बंद था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments