Mohali Parking Row – मोहाली (Mohali) में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे मामूली झगड़ा एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। मृतक की पहचान अभिषेक स्वर्णकार के रूप में हुई, जो मूल रूप से झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) के रहने वाले थे।
Scientist dies in a parking dispute
– He was a dialysis patient, neighbor made him lie down on the ground and punched him in the stomach and chest, which led to his death
– First he was beaten and then taken to the hospital for his own treatment, doctors declared him dead pic.twitter.com/ZBclHsEVF9
— Indian Observer (@ag_Journalist) March 13, 2025
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
39 वर्षीय डॉ. अभिषेक स्वर्णकार मोहाली (Mohali) के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) में कार्यरत थे और सेक्टर 67 में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार रात को उनके पड़ोसी मोंटी से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि मोंटी ने कथित रूप से उन्हें धक्का दे दिया और मुक्का मारा। अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार थे, उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी और वह डायलिसिस पर थे। झगड़े के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे डॉ. अभिषेक
डॉ. अभिषेक स्वर्णकार एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे, जिनका शोध अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका था। उन्होंने स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी काम किया था और हाल ही में भारत लौटे थे। IISER में वह प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के तौर पर कार्यरत थे। उनकी बहन ने उन्हें किडनी डोनेट की थी, जिससे उनकी सेहत नाजुक बनी हुई थी।
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस ने बताया कि पार्किंग विवाद की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने की न्याय की मांग
डॉ. अभिषेक स्वर्णकार के परिजनों और पड़ोसियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पहले से ही बीमार अभिषेक के लिए यह घटना जानलेवा साबित हुई।
पुलिस कर रही जांच, दोषी को नहीं मिलेगी राहत
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।