पटियाला (The News Air) पंजाब के पटियाला में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय अशीष शर्मा निवासी मिश्री बाजार के रूप में हुई है। हादसा बीती रात को हुआ। जैसे ही परिवार को इस घटना के बारे में पता लगा तो उनकी मानो जिंदगी ही उजड़ गई हो। मां रो-रोकर आज भी अपने बेटे को फोन मिला कर बुलाने की बात कर रही है।
अशीष शर्मा एक फास्ट फूड की दुकान में नौकरी करता था और बीती रात तकरीबन 11:30 बजे अपना काम निपटा कर घर वापस आ रहा था। इस बीच एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने दूसरे किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में आशीष शर्मा की एक्टिवा को टक्कर मारी दी।

टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी।
इंसानियत दिखाते हुए वहां से गुजर रहे कुछ नौजवानों ने युवक को जख्मी हालत में उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका एक भाई है, जो कि विदेश में है। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी
गरीब परिवार से ताल्लुक रखता आशीष शर्मा नौकरी कर अपना परिवार पाल रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले में संबंधित थाने के अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
परिवार बोला- इंसाफ मिले
वहीं परिवार का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी। उम्मीद है कि हमें और हमारे बिछड़े हुए बेटे को सही इंसाफ मिले। ताकि तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों को सबक मिल सके और किसी के घर का चिराग कभी ना बुझे।