हरियाणा की संगत तथा पंथ हितैषियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव लड़ने के लिए…

0
Sikh panth

चंडीगढ़,18 दिसंबर (The News Air): हरियाणा की सिख संगत ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव लड़ने के लिए हरियाणा सिख पंथक पार्टी संगठन का गठन किया  और  पार्टी चुनाव निशान ढ़ोल पर यह चुनाव लड़ेगी।

इस बारे में एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान बलदेव सिंह कायमपुर अध्यक्ष हरियाणा सिख पंथक पार्टी, हरपाल सिंह अैहरवां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा सिख पंथक पार्टी, गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, जनरल सचिव, हरियाणा सिख पंथक पार्टी, सुखजिंदर सिंह मसाणा, खजांची हरियाणा सिख पंथक पार्टी, प्रताप सिंह सचिव, संयुक्त सचिव हरियाणा सिख पंथक पार्टी तथा प्रिथीपाल सिंह झब्ब्बर  सलाहकार हरियाणा सिख पंथक पार्टी ने घोषणा की।

उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले कुर्बानियां देकर बनी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर को तोड़कर बिना गुरुद्वारा एक्ट 1925 में बदलाव करके हरियाणा राज्य में अलग गुरुद्वारा प्रबध्ंाक कमेटी बनाई है। उन्होने कहा कि हरियाणा राज्य में हमें जो चुनाव लड़ने हैं वह हम भाजपा सरकार तथा आर.एस.एस  के इशारे पर लड़ रहे सदस्यों के खिलाफ लड़ना है।

उन्होने कहा कि हमें वर्तमान सरकार ने पंजाब राज्य में स्थापित सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, श्री अमृतसर , तख्त श्री केशगढ़ , श्री आनंदपुर साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब, बठिंडा तथा पंजाब में अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों से तोड़ा है।

उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के बारे में किसी भी एक्ट में नही लिखा है कि यह बाहरी राज्यों में धार्मिक चुनाव नही लड़ सकती। उन्होने कहा कि यह हमारा अधिकार है तथा हमें चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए।

उन्होने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा पहले तख्त श्री हजूर साहिब, नांदेड़ तथा तख्त श्री पटना साहिब तथा दिल्ली सिख गुरुद्धारा प्रबंध कमेटी का प्रबंध अपने अधीन लिया गया तथा अब हरियाणा राज्य में हमें अकाल तख्त साहिब को तोड़कर हरियाणा में अलग कमेटी बनाकर सरकारी सदस्यों के द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

उन्होने बताया कि शिरोमणी अकाली दल के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने के लिए हम पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट में एक केस फाइल करके चुनाव लड़ने का अधिकार देने की मांग की है।

उन्होने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव लड़ने के लिए हम हरियाणा सिख पंथक पार्टी बनाई है जिसका चुनाव निशान ढ़ोल है। उन्होने कहा कि हम हरियाणा की समूह संगत, धार्मिक संगठनों तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के साथ तालमेल करके चुनाव लड़ेगें।

उन्होने हरियाणा के गुरुसिख भाईयों से अपील की है कि जो भी धार्मिक क्षेत्र में सेवा करना चाहते हैं तथा यह चुनाव लड़ना चाहते हैं वह हमें संपर्क करें।

इस अवसर पर बलदेव सिंह कायमपुर प्रधान हरियाणा सिख पंथक पार्टी, हरपाल सिंह अहरवां वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा सिख पंथक पार्टी, गुरदीप सिंह भानोखेड़ी जनरल सचिव  हरियाणा सिख पंथक पार्टी, सुखजिंदर सिंह मसाणा खनांची , प्रताप सिंह संयुक्त सचिव हरियाणा सिख पंथक पार्टी तथा प्रिथीपाल सिंह झब्बर सलाहकार  हरियाणा सिख पंथक पार्टी के भी मौजूद थे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments