Samsung Galaxy F14 5G की कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy F14 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 12,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI Bank कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1250 रुपये तक) मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 12,450 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 540 रुपये हो जाएगी। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1330 SoC दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy F14 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI Core 5.1 पर काम करता है। कंपनी 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।