Salman के घर फायरिंग, 4 गिरफ्तारियां और लॉरेंस कनेक्शन… मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई के

0

मुंबई, 27 अप्रैल (The News Air) मुंबई में 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की गई थी. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. मामले में लॉरेंस बिश्नोई पर भी एक्शन लिया जा सकता है. मामले में अभी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में अनमोल बिश्वनोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. पुलिस की मानें तो मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को भी हिरासत में ले सकती है. वो इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

पुलिस इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाने पर भी विचार कर रही है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी और जांच में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एलओसी जारी किया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई को मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया है. अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका जाता रहता है. लेकिन उसने फेसबुक पर जिस खाते से पोस्ट करके गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया है.

14 अप्रैल को की गई थी फायरिंग

बता दें, पुलिस ने 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर मोटरसाइकिल सवार दो शूटर्स ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कथित हमलावर विक्की गुप्ता (24) एवं सागर पाल (21) को सोनू कुमार सुभाष चंदर बिश्नोई (37) और अनुज तपन (32) के साथ गिरफ्तार किया गया था. विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के निवासी हैं. उन्हें सोनू एवं अनुज ने 15 मार्च को दो देसी पिस्तौल एवं कारतूस उपलब्ध कराए थे. सोनू और अनुज फाजिल्का के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा, दोनों (सोनू एवं अनुज) पंजाब के गंगापुर में दर्ज गोलीबारी के एक मामले में भी लॉरेंस एवं अनमोल बिश्नोई के साथ सह आरोपी हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments