चंडीगढ़ (The News Air): एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुखदेव सिंह ढींढसा को शिरोमणि अकाली दल का असली वारिस करार दिया, वहीं अकाली दल में इस संबंध में चर्चा का माहौल गर्म है, इस बीच पंथ और पंजाब के प्रमुख नेताओं की सुखदेव सिंह ढींढसा से मुलाकात का दौर जारी है।
इसी कड़ी में सोमवार को संत बाबा गुरदेव सिंह तरनादल (हरियावेलां), भाई मनजीत सिंह जीरकपुर, निरमैल सिंह जोलां जैसे महान पंथिक व्यक्तित्व चंडीगढ़ में सुखदेव सिंह ढींडसा के आवास पर पहुंचे और पंथिक विचार रखे। इस दौरान पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ भी मौजूद रहे।
सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से एक परिवार के शासन को खत्म करने के लिए पंथ के समर्थकों को एकजुट होना बेहद जरूरी है। इसलिए उनके द्वारा लगातार इस संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं।






