भारतीय रिज़र्व बैंक की द्वैमासिक नीति समीक्षा परिणाम और अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा जारी होने से एक दिन पहले 9 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर 82.82 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 के स्तर पर बंद हुआ था। 11.30 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 82.85 पर है जबकि डे लो 82.79 पर है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के एशियाई करेंसी में भी बढ़त देखने को मिला। चाइना करेंसी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ हुई। वहीं थाई बात में 0.22 फीसदी और जापान येन 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सिंगापुर डॉलर और मलेशिया रुपिया 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि फिलीपींस पेसो और ताइवान डॉलर 0.04 फीसदी गिरावट देखने को मिली।
8 अगस्त को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन भारतीय बाजार अभी भी कंसोलीडेशन के फेज में हैं। 10 अगस्त को आने वाली आरबीआई की पॉलिसी के पहले 19500 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है।
लगातार 7वें दिन डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर बरकार है। 2 महीनों की लगातार गिरावट के बाद अगस्त में डॉलर इंडेक्स अब तक 0.63% चढ़ गया है। अमेरिका के महंगाई के आंकड़े 10 अगस्त को आएंगे। लेकिन उसका असर अभी से सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई देने लगा है. COMEX पर सोना और चांदी दोनों 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं।
08 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 711.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 537.31 करोड़ रुपए की खरीदारी की।