भारतीय बाजार में कमजोर शुरुआत के बीच आज डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे कमजोर होकर 82.27 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 81.93 के स्तर पर बंद हुआ। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 82.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि रुपये का डे हाई 82.34 के स्तर पर है जबकि डे लो 82.18 के स्तर पर है।
डॉलर इंडेक्स 101.50 के पार निकला है। डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी जारी है। 2 हफ्तों में करीब 2% की तेजी आई है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स का डे हाई 101.91 पर है जबकि डे लो 101.65 पर है।
अनुमान से बेहतर GDP के आंकड़े और ECB के RATE HIKE से चिंता बढ़ी है।बैंक ऑफ जापान आज ब्याज दरों पर फैसला लेने वाला है फैसले से पहले ही खबर आई है कि जापान का केंद्रीय बैंक दरों को लेकर अपनी पॉलिसी में बदलाव कर सकता है। जिससे ब्याज दरों के और बढ़ने की आशंका बन गई है। दरें बढ़ाने पर BoJ की बैठक आज होगी।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी मिलाजुला कारोबार कर रही है। जापान येन में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि थाई बात में 0.2 फीसदी चढ़ा। वहीं चाइना करेंसी में 0.19 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ ताइवान डॉलर 0.66 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.49 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.47 फीसदी और इंडोनेशिया रुपिया 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।