उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस भी छोड़ी, रोहन गुप्ता ने वरिष्ठ नेता पर लगाया अपमान करने का गंभीर आरोप

0
अब और अपमान नहीं सह सकता... रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 22 मार्च (The News Air)  गुजरात में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी वापिस लेने के बाद अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. रोहन गुप्ता ने इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं. खरगे को भेजी गई चिट्ठी में रोहन गुप्ता ने लिखा है- मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लिया था. अब मैं संचार विभाग से जुड़े नेता की ओर से लगातार अपमान और चरित्र हनन किये जाने के कारण पार्टी छोड़ने का कठिन फैसला ले रहा हूं.

रोहन गुप्ता ने उस पत्र में भावुक होकर ये भी लिखा है कि पिछले 15 सालों तक हमने पार्टी की सेवा की लेकिन अपमान के चलते हमें पार्टी छोड़नी पड़ रही है. रोहन गुप्ता ने आगे ये भी लिखा है कि जिस शख्स ने पिछले दो साल से मुझे अपमानित किया है, वह पिछले तीन दिन से फिर लगातार अपमानित करने का काम कर रहा है. यह असहनीय हो गया था. मुझे आशंका है कि वह भविष्य में भी ऐसा करने से बाज आएगा या कोई उसे रोकेगा, लिहाजा अब मैं और अपमान सहने के लिए तैयार नहीं हूं.

उस शख्स ने पार्टी को पहुंचाया नुकसान- रोहन गुप्ता : रोहन गुप्ता ने लिखा कि टूटे दिल से मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. लेकिन मेरे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए यह जरूरी है. अब मेरी नैतिकता मुझे पार्टी में बने रहने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने ये भी लिखा कि उस शख्स ने गुजरात में पार्टी को हमेशा नुकसान पहुंचाया है.

हम दोनों पार्टी के साथ योद्धा की तरह जुड़े रहे- रोहन

रोहन गुप्ता ने लिखा कि मैं पिछले कई दिनों से व्यक्तिगत रूप से परेशानी से गुजर रहा हूं. मैंने पिछले तीन दिन अपने पिता के साथ बिताए. वह गंभीर रूप से बीमार हैं. इस दौरान मैं किस मानसिक आघात से गुजरा हूं, उसे पूरे परिवार ने देखा है. मेरे पिता मेरे साथ हो रहे व्यवहार को सहन नहीं कर सकते थे. उन्होंने लिखा कि हम दोनों योद्धा की तरह पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं लेकिन धोखा और अपमान सहन नहीं कर सकता.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments