बठिंडा (The News Air) बठिंडा पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग की 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 3 लोग अभी फरार है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
DSP विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बबलू, हरप्रीत सिंह, करण कुमार, सुनीता निवासी जनता नगर, नीतू रानी निवासी गोपाल नगर, वीरू, अजू और अजय ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जो संतपुरा रोड से गुजरने वाले राहगीरों से मोबाइल, पर्स आदि सामान छीनकर मौके से फरार हो जाते हैं।

आरोपियों के बारे में जानकारी देते डीएसपी।
लोगों को ब्लैकमेल करती हैं महिलाएं
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गिरोह के बबलू, हरप्रीत सिंह, करण कुमार, सुनीता व नीतू रानी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीरू, अजू और अजय अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस की ओर से की गई जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह में शामिल 2 महिलाएं लिफ्ट लेकर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उन पर झूठा केस दर्ज करवाने की धमकियां देकर उनको ब्लैकमेल करती थी।
इसमें बाकी आरोपी मिलकर पीड़ितों से पैसे ऐंठते थे। आरोपियों को मेडिकल डोप टेस्ट करवाया गया, जिसमें ये लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।