नई दिल्ली (The News Air) उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां आज तडके सुबह यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बस के डिवाइडर से टकराने से कम से कम से 6 लोग के घायल होनी की खबर है। मिली खबर के अनुसार बस लखनऊ से प्रयागराज कि तरफ जा रही थी।
मामले पर अब तक की जानकारी के अनुसार, लखनऊ जिले के दखिना गांव के पास रायबरेली हाइवे के टोल प्लाजा के पास यूपी रोडवेज की बस के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भयंकर घटना में कम से कम 6 घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही पास के अस्पताल में दाखिला कराया गया है। बस लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। घटना पर विवरण का इंतजार है।