एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों से सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की अपकमिंग फिल्म महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gorakhpur) का धमाकेदार ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। फिल्म के 3.9 मिनट के ट्रेलर ने रिलीज के साथ धमाका कर दिया। सामने आया ट्रेलर एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को देखकर कईयों को साउथ की फिल्में याद आ गईं। फिल्म के डायरेक्टर राजेश मोहन हैं। इसके प्रोड्यूसर प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन है। बता दें कि फिल्म 29 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।







