Ration Card e-KYC Deadline : सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक सख्त चेतावनी जारी कर दी है। अगर आपने 31 दिसंबर तक एक जरूरी काम नहीं निपटाया, तो न केवल आपको मिलने वाला मुफ्त अनाज बंद हो जाएगा, बल्कि आपका नाम भी राशन कार्ड की सूची से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।
राशन कार्ड का लाभ लेने वाले लाखों परिवारों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि Ration Card में शामिल परिवार के प्रत्येक सदस्य का e-KYC (ई-केवाईसी) कराना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया पूरी न करने वाले लोगों को भविष्य में सरकारी राशन से हाथ धोना पड़ सकता है।
31 दिसंबर है आखिरी तारीख
सिकटी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी धर्मेश कुमार ठाकुर ने PDS (जन वितरण प्रणाली) दुकानदारों के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 31 दिसंबर तक राशन कार्ड से e-KYC कराना हर हाल में जरूरी है। यदि कोई लाभुक इस तारीख तक अपनी केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे राशन से वंचित होना पड़ेगा। इतना ही नहीं, विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि केवाईसी न होने की स्थिति में लाभुक का नाम राशन कार्ड से डिलीट भी किया जा सकता है। इसलिए सभी Dealers को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी कार्डधारकों का काम समय रहते पूरा करवाएं।
जिंदा या मृत की हो रही पहचान
सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि राशन कार्ड में दर्ज नामों में से कितने लोग वास्तव में जीवित हैं। अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में यह जांच चल रही है। जिन उपभोक्ताओं का e-KYC नहीं होगा, सरकार यह मान लेगी कि उन लाभुकों की मौत हो चुकी है। ऐसे में, उन्हें मृत मानकर राशन की लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति आने पर बाद में PDS दुकानदार भी आपकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे। इसलिए भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए तुरंत अपनी दुकान पर जाकर अंगूठा लगाकर सत्यापन कराएं।
हजारों लाभुकों पर लटकी तलवार
अधिकारियों के अनुसार, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग और SDO के निर्देश पर सभी दुकानों पर यह प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो कुरसाकांटा प्रखंड में राशन कार्ड धारी कुल लाभुकों की संख्या 39,533 है, जिनके लिए 72 PDS दुकानें संचालित हैं। वहीं, सिकटी में 41,458 लाभुकों के लिए 88 दुकानदारों को इस कार्य में लगाया गया है। अगर इन हजारों लोगों ने समय रहते अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, तो नए साल में उन्हें सरकारी अनाज मिलना बंद हो जाएगा।
मुख्य बातें (Key Points)
-
31 दिसंबर तक Ration Card e-KYC कराना अनिवार्य है।
-
केवाईसी नहीं कराने पर लाभुक को मृत मानकर नाम काट दिया जाएगा।
-
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मेश कुमार ठाकुर ने Dealers को सख्त निर्देश दिए हैं।
-
सिकटी और कुरसाकांटा में हजारों लाभुकों का सत्यापन कार्य जारी है।






