Punjab Police ने जारी किया अलर्ट, अफवाह या झूठी खबर फैलाने वाले पर की जाएगी सख़्त कार्रवाई

चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या झूठी खबर फैलाई तो पंजाब पुलिस उस शख्स से सख़्ती से पेश आएगी। झूठी खबर अफवाह फैलाने वाले को भी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस मामले में पंजाब पुलिस की तरफ से किसी भी के साथ नरमाई नहीं की जाएगी।

पंजाब पुलिस की तरफ से पिछले 2 दिन से बार-बार आगाह किया जा रहा है कि इस तरह की झूठी खबर से हर कोई दूर रहे। रविवार को एक बार फिर से पंजाब पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि पंजाब में माहौल खराब करने के लिए किसी भी तरह की अफवाह फैलाई तो वह तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई कर देंगे।

अमृतपाल सिंह इस समय है पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पंजाब पुलिस की तरफ से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है परंतु 24 घंटे बीतने के पश्चात भी अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। जिस कारण पंजाब में अभी भी छापेमारी की जा रही है और माहौल काफी गम्भीर टाइम चल रहा है। ऐसे में कोई छोटी सी अफवाह भी माहौल खराब करने के लिए बड़ा रूप ले सकती है। यही कारण है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी होने तक पंजाब पुलिस की तरफ से बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है।

Leave a Comment