मोहाली, 28 फ़रवरी (The News Air) पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की अगुवाई में आज बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। जिसमें पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई और साल 2025-26 का वार्षिक बजट 1920 करोड़ रुपए पास किया गया।
मीटिंग में रामवीर, आई.ए.एस. सचिव पंजाब मंडी बोर्ड, डॉ. सुखपाल सिंह चेयरमैन फार्मर्स कमीशन पंजाब, इंद्रजीत सिंह, बलविंदर सिंह, बलकार भोखड़ा, सुखविंदर सिंह, सतनाम कौर उप सचिव खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग, जसमिंदर सिंह उप सचिव, तरलोचन सिंह सहायक डायरेक्टर बागबानी विभाग पंजाब, बेअंत सिंह सहायक मार्किटिंग अधिकारी खेतीबाड़ी विभाग पंजाब, जतिंदरपाल सिंह संयुक्त रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज पंजाब, जतिंदर मोहन सिंह डायरेक्टर एईआरसी-कम-मुखी इकोनॉमिक्स स्टडीज़ विभाग पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना, मनजीत सिंह संधू डिप्टी डायरेक्टर आबादकारी विभाग पंजाब, मंगल दास संयुक्त डायरेक्टर खुराक और सिविल सप्लाई विभाग पंजाब मौजूद रहे।
इस मौके पर मंडी बोर्ड से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडों को पास करके जल्द से जल्द अमल में लाने का निर्णय लिया गया और पिछली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग में लिए गए फैसलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। पंजाब मंडी बोर्ड की आमदन बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बरसट ने बताया कि मंडी बोर्ड की आमदन बढ़ाने के लिये विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, जिनको जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। इसके तहत राज्य की विभिन्न मंडियों में ए.टी.एमज. और यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सब्जी मंडी पटियाला और समाना मंडी में ए.टी.एमज़ का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मंडियों में पेट्रोल पंप की साइटों को लीज़ पर देने की योजना के तहत कार्य किये जा रहे हैं और राज्य की मंडियों में सफाई मुहिम भी चलाई जा रही है। इन कार्यों की समूह सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई।