चंडीगढ़, 9 जनवरी (The News Air) मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मसलों और शिकायतों से जल्द और तसल्लीबख़्श ढंग से निपटने के लिए ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ नामक चार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
यह जानकारी देते हुए पंजाब के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ समारोहों की शुरुआत 3 फरवरी को पठानकोट से होगी, जहाँ पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियापुर आदि जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों के मसले एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी को एस.बी.एस. नगर (नवांशहर) में एस.बी.एस. नगर, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) आदि जिलों, जबकि 16 फरवरी को संगरूर में संगरूर, पटियाला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, बठिंडा, लुधियाना और मानसा आदि जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों के मसले हल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 22 फरवरी को फिऱोज़पुर में फिऱोज़पुर, फरीदकोट, फाजिल्का, तरन तारन, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब आदि जिलों को कवर किया जाएगा।
स. धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी 11 जनवरी से 30 जनवरी, 2024 तक विभाग की वेबसाईट: nri.punjab.gov.in और वाट्सऐप नंबर 9056009884 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
प्रवासी पंजाबियों को इन मिलनी समारोहों में बढ़-चढ़ कर पहुँचने की अपील करते हुए स. धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर, 2022 में भी 5 सफल मिलनी के कार्यक्रम करवाए थे, जिस दौरान प्रवासी पंजाबियों ने 605 अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं, जिनका समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एन.आर.आई. पुलिस विंग के पास लगातार ऑनलाइन शिकायतें आ रही हैं, जिनका 15 एन.आर.आई. पुलिस थानों और जि़ला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर समयबद्ध ढंग से तसल्लीबख़्श समाधान किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव एन.आर.आई. मामले विभाग श्री दिलीप कुमार, ए.डी.जी.पी. श्री प्रवीन कुमार सिन्हा, विशेष सचिव एन.आर.आई. मामले विभाग श्रीमति कंवलप्रीत बराड़ और श्री परमजीत सिंह के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।