चंडीगढ़, 17 जनवरी (The News Air): पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के तहत जालंधर (Jalandhar) जिले के भोगपुर (Bhogpur) में तैनात पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited – PSPCL) के जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer – JE) मनजीत सिंह (Manjeet Singh) और लाइनमैन हरजीत सिंह (Harjeet Singh) को 5000 रुपये रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया है।
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता सुमीत वधवा (Sumit Wadhwa), निवासी सुदर्शन पार्क, मकसूदां (Sudarshan Park, Maqsudan), जालंधर शहर ने आरोप लगाया था कि ये दोनों आरोपी उसके घर का पुराना बिजली मीटर हटाने और नया मीटर लगाने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
UPI से पहले ही ले चुके थे रिश्वत की पहली किश्त : शिकायत में बताया गया कि लाइनमैन हरजीत सिंह ने पहले ही 5000 रुपये UPI पेमेंट के माध्यम से ले लिए थे। शिकायतकर्ता से शेष 5000 रुपये की मांग की जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क किया।
विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद योजना बनाई और दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में आरोपियों को शिकायतकर्ता से 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामला दर्ज और जांच जारी : इस गिरफ्तारी के बाद विजीलेंस ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
इस खबर को शेयर करें और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।