दो दिवसीय दौरा
जानकारी दें कि आगामी 24 और 25 अप्रैल को PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश और केरल जाने वाले हैं। इस दौरान PM मोदी सबसे पहले मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे। इसके बाद, वह दक्षिण में केरल जाएंगे, जिसके बाद सूरत और फिर पश्चिम में दमन के रास्ते सिलवासा जाएंगे। आखिर में वह वापस दिल्ली लौट आएंगे। यात्रा के दौरान, पीएम 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 7 अलग-अलग शहरों की भी यात्रा करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1649669262062292992
आत्मघाती हमले की धमकी
इस दौरे के तहत PM मोदी 24 अप्रैल को केरल के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वो एक रोडशो करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करने वाले हैं। केरल BJP को पीएम के इस दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। वहीं इस दौरान उन्हें आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी। इस धमकी को लेकर केरल में सभी सुरक्षा एजेंसीज को फिलहाल हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा से पहले धमकी भरा पत्र मिला है।
https://twitter.com/ians_india/status/1649660939371794433
हाई अलर्ट पर केरल
इसके बाद से ही केरल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लेटर भेजने वाले ने आगामी 24 अप्रैल को PM मोदी की कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इस पत्र में भेजने वाले का नाम और पता सब कुछ लिखा गया है। इसके तुरंत बाद पुलिस वहां तक पहुंच गई जिसका नाम पत्र में लिखा था।
पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वो डर गया और सभी आरोपों से इंकार किया है। उसने कहा कि किसी ने मुझे फंसाने के लिए मेरा नाम लेटर के ऊपर लिख दिया है। जबकि मुझे मालूम तक नहीं है कि ये मामला क्या है? हालांकि केरल में हाई अलर्ट है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी चेकिंग बढ़ गई है।