जालंधर (The News Air) जालंधर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ऑनलाइन शादी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करता था। गिरोह के सदस्यों ने शादी के नाम पर लड़कियों के फेक फोटो दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपए अपने बैंक में खातों में जमा करवाए। यह ज्यादातर उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो विदेश में रह रहे हैं। उनसे से यह रिश्ते करवाने के नाम पर डॉलरों में फीस वसूलते थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले पकड़े आरोपियों में आंनद शुक्ला पु्त्र राम भवन शुक्ला निवासी न्यू अमरीक नगर, रोहित पुत्र रंजन कुमार निवासी उपकार नगर, थाना रामामंडी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 कंप्यूटर, 3 लैपटॉप, 7 हार्ड डिस्क, 4 आईपी फोन, 2 मोबाइल, 16स 500 रुपए की भारती करंसी बरामद की है।

पकड़े गए औरोपी और उनके बारे में जानकारी देते पुलिस के अधिकारी
अलग-अलग साइटें, फोन पता सब फर्जी
पकड़ा गया आरोपी आंनद शुक्ला एमएससी आईटी है और आईटी के कामों का एक्सपर्ट है। अमित ने अपने साथी जो कि रोहित जो कि एमए इकनोमिक्स है के साथ ऱक्डीवाड़ा शुरू किया था। दोनों ने NRI MARRIAGE SERVICES की अलग-अलग फर्जी साइटें बनाई हुई थीं। इन पर पता भी 1452, हग्ज रोड़, आरडी सूट-200 ग्रेफवाइन, टेक्सेस 76051 यूएसए का फर्जी था। इतना ही नहीं यह काल भी आईपी फोन से फर्जी नंबर से करते थे। यह वेब के माध्यम से काल करते थे और विदेश में बैठे व्यक्ति को लोकल नंबर से आई हुई काल प्रतीत होती थी।
इसके बाद यह लोगों को विश्वास में लेने के लिए वह बाकायदा एक फार्म भरने के लिए देते थे जिसमें लोगों को अपने परिवार के बारे में जिसका रिश्ता करवाना होता था की डिटेल भरने के लिए कहते थे। सारी फॉर्मैलिटी पूरी होने के बाद यह अपने झांसे में लेकर पांच बैंकों के खातों का नंबर देते थे। रिश्ते करवाने के लिए उसमें पैसे जमा करवाने को कहते थे। जब खाते में पैसे आ जाते थे तो उसके बाद नंबर भी बंद हो जाता था।
अब तक कर चुके हैं 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने ठगी का यह धंधा साल 2020 में शुरू किया था। पुलिस ने इनके बैंक खाते खंगाले तो पता चला है कि अब तक यह अपने विभिन्न बैंकों के खातों में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा मंगवा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।