लुधियाना में पटवारियों ने की मीटिंग: महिला स्टाफ के लिए नहीं बने वॉशरूम, 21 अगस्त को…

0
पटवारियों

लुधियाना (The News Air) लुधियाना में दी रेवन्यू पटवार यूनियन के प्रधान वरिंदर कुमार शर्मा की अगुवाई में बचत भवन में बैठक हुई। समस्त पटवारियों ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान प्रधान वरिंदर ने बताया कि सरकार ने पिछले समय 1090 पटवारियों की भर्ती की थी।

पटवारियों का ट्रेनिंग पीरियड 9 महीने और 3 महीने फील्ड ट्रेनिंग को सर्विस में काउंट करना था। लेकिन सरकार ने पिछले दिनों इस फैसले को वापस ले लिया। इस कारण पटवारियों में रोष पाया जा रहा है। जो कानूनगो पेपर पास कर प्रमोट हुए हैं उनकी नियुक्ति नहीं की गई। कई पटवारखानों में महिला पटवारी भी कार्यरत हैं।

संघर्ष किया जाएगा
उनके दफ्तरों में महिला वॉशरूम की व्यवस्था नहीं है। इस कारण महिला पटवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को कई बार कहा जा चुका है कि महिला पटवारी जहां तैनात हैं, वहां उनके लिए अलग वॉशरूम बनवाए जाएं, लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही। आने वाले दिनों में कड़ा संघर्ष किया जाएगा। लोगों को यदि कोई असुविधा होती है तो उसकी जिम्मेवार सरकार है।

सरकार की धक्केशाही सहन नहीं की जाएगी
पटवारी निर्मल सिंह रंधावा ने कहा कि सरकार की धक्केशाही सहन नहीं की जाएगी। महिला पटवारियों की समस्या अहम मुद्दा है, जिसे सरकार को पहल के आधार पर हल करना चाहिए। महिला कर्मचारी तभी काम कर सकती है यदि उन्हें सरकार पूर्ण सहूलत दें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments