Patiala Bus Accident : पटियाला जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। पंजाब रोडवेज की एक बस (पनबस) और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कंडक्टर अनमोल सिंह दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह फंस गए। उन्हें बाहर निकालने में करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही कंडक्टर ने तोड़ा दम
बचाव दल ने जैसे ही अनमोल सिंह को बाहर निकाला, उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुए 12 यात्रियों में से 6 को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य घायलों को मणिपाल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
कई घायलों की हालत गंभीर, सिर में आई चोटें
सूत्रों ने बताया कि कई घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक यात्री की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए थे।
ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह
अनाज मंडी थाने के एसएचओ गुरनाम घुम्मन ने पुष्टि की कि कंडक्टर के शव को राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच (Preliminary investigation) से पता चलता है कि यह भीषण टक्कर तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश के कारण हुई। हादसे के चलते सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया।
मुख्य बातें (Key Points)
- पटियाला में पंजाब रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर।
- बस कंडक्टर अनमोल सिंह की दर्दनाक मौत, 12 यात्री घायल।
- घायलों का राजिंदरा और मणिपाल अस्पताल में इलाज जारी, एक की हालत नाजुक।
- प्राथमिक जांच में ओवरटेक की कोशिश और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।






