Punjab DIG Bhullar Corruption Case : रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। न्यायिक हिरासत पूरी होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, CBI के अलावा अब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (PVB) ने भी उन पर शिकंजा कस दिया है।
CBI ने नहीं मांगा रिमांड, 14 नवंबर तक हिरासत मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार भुल्लर की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। CBI ने इस मामले में फिलहाल और रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब उन्हें 14 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिचौलिए से पूछताछ जारी, विजिलेंस ने भी दर्ज किया केस CBI ने इस मामले में बिचौलिए कृष्नु को पहले ही रिमांड पर लिया हुआ है और उससे पूछताछ जारी है। कृष्नु और पूर्व DIG के संपर्कों के आधार पर CBI सबूत जुटा रही है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (PVB) ने भी भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक अलग केस दर्ज कर लिया है, जिससे उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।
वकील का दावा- सारी प्रॉपर्टी नौकरी से पहले की दूसरी तरफ, डीआईजी भुल्लर के वकील एचएस धनोआ ने बचाव करते हुए कहा कि भुल्लर की सारी प्रॉपर्टी पुश्तैनी है और उनकी नौकरी से भी पहले की है। उन्होंने अदालत से सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को नियंत्रित करने की भी मांग की और कहा कि वे समय आने पर सारे तथ्य अदालत में पेश करेंगे।
आय और संपत्ति में जमीन-आसमान का फर्क CBI की जांच का दायरा 2017 से अब तक भुल्लर द्वारा बनाई गई संपत्तियों तक फैल गया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, भुल्लर की वेतन से आय (अगस्त से अक्टूबर तक) 4.74 लाख रुपए थी और उनकी कुल सालाना घोषित आय (टैक्स के बाद) लगभग 32 लाख रुपए है। इसके विपरीत, उनके घर से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है, जिसका वे संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला? यह केस मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ था। CBI ने 15 अक्टूबर को बिचौलिए कृष्नु को भुल्लर की ओर से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। इसके बाद जब भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित घर पर तलाशी ली गई, तो 7.36 करोड़ रुपए कैश, 2.32 करोड़ के सोने-चांदी के गहने, 26 महंगी घड़ियां, 5 लग्जरी गाड़ियां (मर्सिडीज, ऑडी) और चंडीगढ़, मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में करीब 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले थे।
मुख्य बातें (Key Points):
- रिश्वत केस में पकड़े गए पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- CBI ने भुल्लर का और रिमांड नहीं मांगा, लेकिन पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (PVB) ने भी आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
- भुल्लर के वकील का दावा है कि सारी संपत्ति पुश्तैनी और नौकरी से पहले की है।
- CBI की जांच में भुल्लर की ~32 लाख की सालाना आय के मुकाबले 7.36 करोड़ कैश और 2.32 करोड़ के गहनों समेत करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली है।






