Pappalpreet Singh Judicial Custody : खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब (Khadoor Sahib) से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी पप्पलप्रीत सिंह (Pappalpreet Singh) को आज अमृतसर ग्रामीण पुलिस (Amritsar Rural Police) द्वारा अजनाला कोर्ट (Ajnala Court) में पेश किया गया। पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट ने पप्पलप्रीत सिंह को 1 मई 2025 तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजने के आदेश दिए हैं। इस सुनवाई में अदालत ने पुलिस द्वारा दोबारा रिमांड की मांग को खारिज कर दिया क्योंकि पुलिस रिमांड के दौरान पप्पलप्रीत से कोई बरामदगी नहीं हो सकी।
पप्पलप्रीत अब अमृतसर सेंट्रल जेल (Amritsar Central Jail) में रहेगा
डीएसपी इंदरजीत सिंह (DSP Inderjeet Singh) ने जानकारी दी कि अब पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई 1 मई को अगली पेशी के दौरान की जाएगी। पुलिस अब नए सिरे से जांच की दिशा तय करेगी, लेकिन फिलहाल पप्पलप्रीत न्यायिक हिरासत में रहेगा।
अजनाला थाने पर हमले में दर्ज है एफआईआर
गौरतलब है कि फरवरी 2023 में अजनाला थाना (Ajnala Police Station) पर हमले के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 39 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। इस केस में अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पप्पलप्रीत सिंह भी इन्हीं आरोपियों में शामिल है। जब अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास तेज हुए थे, तब पप्पलप्रीत भी अमृतपाल के साथ फरार हो गया था।
असम (Assam) की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) में हुई थी पिछली गिरफ्तारी
पप्पलप्रीत को पहले भी अमृतपाल सिंह के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के बाद उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया था। अब एक बार फिर न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे अमृतसर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं, क्योंकि अमृतपाल से जुड़े मामलों में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं।