Himachal Weather:हिमाचल प्रदेश केशिमला जिले में स्थित कंधार गांव में देर रात 2 बार बादल फटने का मामला सामने आया है। बादल फटने की वजह से बगीचों और आस-पास के मकानों को बेहद नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के कारण कई मकान बह गए हैं। वहीं आसमान से बरसी आफत से कई मकानों में पानी घुस गया है। जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों के अनुसार,रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने से सेब के बगीचों और मकानों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ आने से युवक मंडल का भवन, प्राथमिक पाठशाला का भवनऔर अन्य लोगों के मकान बह गए हैं।इसके साथ ही बाढ़ में गाय, भेड़-बकरियां,बैल भी बह गईं। वहीं कई सेबों के बगीचे भी जलमग्न हो गए हैं। बादले फटने का माला देर रात 11 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें अचानक बादल फटने से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन मकानों और सेब के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसके बाद ही फिर लगभग 3 बजे के पास बादल फटने से आई बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दी। सरपारा पंचायत के प्रधान मोहन कपाटिया ने बताया कि कंधार गांव में बादल फटा है। जिसके कारण पूरे गांव का सपंर्क देश-दुनिया से कट गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाए और प्रभावितों को तुरंत राहत दी जाए।
कुल्लू के गड़सा घाटी में फटा बादल
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को लगाकतार हो रही तेज बारिश ने तबाही मचाई है। कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार तड़के 4:00 बजे बादल फटने से पंचा नाले और हुरला नाले में बाढ़ आ गई। इससे 3 मकान बह गए, जबकि 2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 17 मकानों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। 3 पैदल और 1 वाहन योग्य पुल भी बह गए हैं। एक गाड़ी भी गड़सा खड्ड में बह गई। कुछ मवेशी लापता हैं। भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।








