नयी दिल्ली (The News Air): केंद्र सरकार के खिलाफ आज बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक होने वाली है। आज होने वाली बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar ) शामिल नहीं होंगे। हालांकि, कल यानी 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले शामिल होने वाले है। शरद पवार गुट वाले एनसीपी (NCP) के प्रवक्ता महेश भारत तपासे इस बात की पुष्टि की है।
NCP spokesperson Mahesh Tapase tweets, "Sharad Pawar and Supriya Sule will participate in the Opposition meeting tomorrow, 18th July…" https://t.co/OnPSi5VTdp pic.twitter.com/EUOxjrqdUn
— ANI (@ANI) July 17, 2023
महेश भारत तपासे ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद पवार और सुप्रिया सुले 17 जुलाई को नहीं बल्कि 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होंगे। मालूम हो कि, इससे पहले 23 जून को विपक्ष की पहली बैठक पटना में हुए थी। इस बैठक में शरद पवार शामिल हुए थे। पहली बैठक में 15 दलों ने भाग लिया था।
मालूम हो कि, शरद पवार (Sharad Pawar) आज बेंगलुरु की बजाय मुंबई में रहेंगे। शरद पवार पार्टी विधायकों से चर्चा करेंगे। आज से महाराष्ट्र के विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शरद पवार आज नहीं बल्कि कल बेंगलुरु जाएंगे।