केजरीवाल के खिलाफ ईडी-सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं, ईडी वाले भी हमें बताते हैं कि उनके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन उन्हें मोदी सरकार के आदेश पर आना पड़ता है – मान
आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, दूसरी पार्टियां जाति-धर्म, भ्रष्टाचार, मंदिर – मस्जिद की राजनीति करती है – अरविंद केजरीवाल
देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने देश को लूटा है, वे लोग राजनीति में पैसे कमाने आते हैं, पांच साल पैसा कमाते हैं फिर चुनाव के पहले पैसा बांट कर वोट खरीद लेते हैं – केजरीवाल
चंडीगढ़, 19 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्य के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज यहां मुझे आप विधायक द्वारा चिकित्सा संबंधी किए हुए काम को देखने का मौका मिला जो की बहुत ही कमाल का है। ऐसा सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है। आम आदमी पार्टी ही अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की राजनीति करती है। बाकी पार्टियां जाति धर्म और नफरत की राजनीति करती है।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बना दिया। जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। अब हम पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं।
अभी तक पंजाब में करीब 700 आम आदमी क्लीनिक खुल चुके हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन इसकी संख्या 800 हो जाएगी। इसमें अभी तक 70 लाख लोग अपना इलाज करवा चुके हैं। इसके अलावा हम सरकारी अस्पतालों में बीमारी के हिसाब से स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त कर रहे हैं।
पंजाब में हमने 20 महीने में करीब 40,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है।
पंजाब में अब बिजली फ्री है। आज 90% घरों के बिजली बिल जीरो आते है। दिल्ली में भी बिजली फ्री है।
मान ने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों से उलटी गंगा बह रही है। आमतौर सरकारें सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर देती है। वहीं पंजाब सरकार ने 1 जनवरी को घाटे में चल रहे एक 540 मेगावाट के प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट को खरीदा है।
उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने हमारा गारंटी शब्द चोरी कर लिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “जब भाजपा के लिए बजने लगी खतरे की घंटी, तब मोदी को याद आई केजरीवाल की गारंटी।” उन्होंने कहा कि भाजपा का पहले संकल्प पत्र और घोषणा पत्र होता था। अब वह कहते हैं मोदी की गारंटी।
मान ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हैं जो नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। उन्हें डराने के लिए भाजपा ईडी भेज रही है, लेकिन केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल के खिलाफ ईडी सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है। ईडी वाले भी हमें आकर बोलते हैं कि हमारे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन हमें आना पड़ता है क्योंकि यह बॉस का हुक्म है।
आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, दूसरी पार्टियां जाति-धर्म, भ्रष्टाचार, मंदिर – मस्जिद की राजनीति करती है – अरविंद केजरीवाल
वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। पहले देश में जाति और धर्म की राजनीति होती थी। भ्रष्टाचार और गाली गलौज की राजनीति होती थी। मंदिर-मस्जिद की राजनीति होती थी। काम की राजनीति की बात किसी ने भी नहीं की क्योंकि किसी को काम करना ही नहीं है।
दूसरी पार्टियों के नेता राजनीति में पैसे कमाने आते हैं। पांच साल पैसा कमाते हैं फिर चुनाव के पहले पैसा बांट कर वोट खरीद लेते हैं। पैसे से सत्ता का खेल पिछले 75 साल से चल रहा है। हम लोग राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं। देश में जितनी भी पार्टियां हैं, इन सारी पार्टियों ने मिलकर देश को लूटा है।
दिल्ली में हमारी लगातार दो बार बहुत बड़ी बहुमत से सरकार बनी, क्योंकि दिल्ली में हमने काम करके दिखाया। हमसे पहले दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन किसी पार्टी ने कोई काम नहीं किया।