ENTERTAINMENT: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ता है। हर कोई इस शो के नए-नए एपिसोड का इतंजार करता है। लेकिन जितना ये शो मनोरंजन के लिए जाना जाता है उतना ही ये विवादों में भी फसा रहता है। पिछले कुछ दिनों से शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लग रहे है। इतना ही नहीं मेकर्स पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है, लेकिन इन सबके बीच शो को 15 साल पूरे हो गए है और इस खुशी में गोकुलधाम सोसाइटी ने जश्न का आयोजन किया जिसमें शो में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी शामिल हुई। उन्होंने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज साझा की है और खुशी जाहिर की है।
15 साल पूरे होने पर मुनमुन दत्ता ने साझा की पोस्ट
मुनमुन दत्ता ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, “ग्रेटिट्यूड! ग्रेटिट्यूड और केवल ग्रेटिट्यूड ही वह है जो मैं आज एक्सप्रेस कर सकती हूं! पिछले 15 सालों में जिस तरह से मेरी लाइफ ने बेहतरी की दिशा में मोड़ लिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और सभी ने जो मुझ पर/हम पर बरसाया है उसके लिए भी ग्रेटिट्यूड है। उन्होंने शो देखा और हमें अपने जीवन का हिस्सा बना लिया।”
एक्ट्रेस ने मेकर्स का जताया आभार
दत्ता ने आगे लिखा, “कलिग्स की एक अमेजिंग टीम।।एक्टर्स /डायरेक्टर्स /राइटर्स और पूरी यूनिट में हर किसी के लिए आभारी हूं। असित जी की निरंतर खोज और डेडिकेशन से एक के बाद एक लक्ष्य हासिल करना। यह सभी की कड़ी मेहनत का रिजल्ट है। टाइम, पैशन, पेशंस, डेडिकेशन, डिटरमिनेशन और वह सब कुछ जो इस प्रोजेक्ट में दिया जा सकता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 15वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।”