बिजली की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करें अधिकारी- अनिल विज

0

हरियाणा, 07 नवंबर (The News Air): हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे और शहरी क्षेत्रों एक घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

श्री विज ने यहां ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली की चोरी को रोकने के लिये उचित कदम उठाये जायें। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इसके अलावा, बिजली की लाइन लोसिस को कम करने के लिये प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग को एनएबीएल से मंजूर कराया जाये। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली की तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में सात 7 हजार से अधिक पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिये गये हैं । इसे और अधिक बढ़ाने के लिये के विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments