चंडीगढ़, 23 जनवरी (The News Air) पराली जलाने के मामले में पंजाब सरकार को National Green Tribunal (NGT) से बड़ा झटका लगा है। मिली खबर के अनुसार NGT फटकार लगाते हुए ने पंजाब सरकार को पराली जलाने से रोकने के लिए तैयार किए गए एक्शन प्लान को संशोधित कर दोबारा से देने के आदेश जारी किए हैं। इस मामले में अलगी सुनवाई 22 मार्च को है, उससे एक सप्ताह पहले ये Plan दाखिल करना होगा।
गौरतलब है कि सर्दियों में पराली जलाने से हर साल दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की मुश्किलें बढ़ जाती है, जिसके लिए Punjab and Haryana पर कई सवाल खड़े किए जाते हैं। इस संबंधी NGT ने निर्देश देते हुए कहा कि Punjab को समय-समय पर हवा की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। खास कर धान की कटाई से पहले और बाद में। इसके साथ सरकार को Hotspot Area पर नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही हॉस्पॉट एरिया (Hotspot Area) में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (Air Quality Monitoring Station) स्थापित करने के लिए कहा गया है। NGT ने कहा कि धान की कटाई के बाद पराली को संभालने व जल्द से जल्द हटाने की जरूरत है ताकि किसान खेत सी सफाई के लिए पराली को न जलाए।
बता दें पिछले साल नवंबर में NGT ने पंजाब सरकार को पराली जालने के मामले में एक योजना बनाने के लिए कहा था जिसमें कई तरह की खामिया पाई गई हैं। इसी के चलते NGT ने पंजाब सरकार ने नए सिरे से प्लान तैयार करने के आदेश दिए हैं।