वायरल डेस्क. पिछले कई सालों में कॉफी पीने का ट्रेंड काफी बढ़ा है। लोग अब कॉफी को काफी पसंद करते हैं। लोगों ने कॉफी बनाने के नए-नए तरीके भी इजाद किए है। ऐसे में एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है। इसमें एक कैफे में आइसक्रीम कोन में कॉफी बेच रहा है।
रील पर 7 मिलियन व्यूज : इस रील में कॉफी को कोन में डालते हुए दिख रहा है। इसके अंदर चॉकलेट भी नजर आ रही है। साथ ही इसमें लाटे डिजाइन भी बन रहा है। इसे मद्रास फूड जनरल नाम के इंस्टाग्राम पेज से अपलोड किया गया है। इसपर 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स और तकरीबन 7 मिलियन व्यूज है। ये रील चेन्नई के किसी कैफे की बताई जा रही है।
कोन कॉफी पर यूजर्स ने किया रिएक्ट : इस रील पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए है। किसी को यह आइडिया अच्छा लगा तो किसी किसी ने इसे नापसंद किया। एक यूजर ने लिखा- इस रील को देखकर स्ट्रेस हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- जब तक यह लीक न हो तब तक ये अच्छा है। तीसरे यूजर न लिखा- पहले मुझे कॉफी पसंद नहीं थी, लेकिन अब इसे देखकर मेरे मुंह में पानी आ रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- मेरा एक्सीडेंट हो गया है। अगर मैं इसे पियेगा तो मुझे चक्कर आ जाएंगे। पांचवे यूजर ने लिखा- यह कॉफी पीने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। लेकिन मजेदार लग रहा है। खासकर जब चॉकलेट इसमें पिघल जाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कागज नहीं है, जो कॉफी में पिघल जाएगा। इसमें प्लास्टिक नहीं है तो, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। ये खाने लायक है इसलिए कोई बर्बादी नहीं होगी।