Nestle India Q1 Result: मैगी-किटकैट बनाने वाली नेस्ले इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही कुछ खास नहीं रही। इसकी घरेलू सेल्स महज 1 फीसदी बढ़ी। यह सीएनबीसी-टीवी18 के पोल से काफी कम रही। पोल में 4-6 फीदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। इस कमजोर नतीजे पर इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 2477 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह कमजोर नतीजे के चलते 3.29 फीसदी फिसलकर 2460.00 रुपये के भाव (Nestle Share Price) तक आ गया था।
Nestle India Q1 रिजल्ट की खास बातें
नेस्ले इंडिया को जून तुमाही में सालाना आधार पर 6.9 फीसदी अधिक यानी 746.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में 815 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.3 फीसदी उछलकर ₹4,814 करोड़ रुपये पर तो पहुंचा लेकिन अनुमान 5075 करोड़ रुपये का लगाया गया था। EBITDA की बात करें तो 1205 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले वास्तव में यह 1,103 करोड़ रुपये ही रहा। सालाना आधार पर इसमें 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। EBITDA मार्जिन 0.20 फीसदी उछलकर 22.9 फीसदी पर पहुंच गया लेकिन अनुमान 23.7 फीसदी का था। कंपनी के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन का कहना गै कि खपत की कम ग्रोथ, फूड इनफ्लेशन से जुड़ी चिंता और कमोडिटी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद सेल्स ग्रोथ अच्छी रही। जून तिमाही में नेस्ले के टॉप-12 ब्रांड्स में से पांच की ग्रोथ दोहरे अंकों में रही।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
नेस्ले के शेयर पिछले साल 18 अगस्त 2023 को एक साल के निचले स्तर 2,145.28 रुपये पर था। इस निचले स्तर से करीब 5 महीने में यह 29 फीसदी से अधिक उछलकर 2 जनवरी 2024 को 2,770.75 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।