लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में दो युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवक फिल्म मुन्ना भाई MBBS के अंदाज में परीक्षा देने पहुंचा था। इस बेहरुपिए मुन्ना भाई को पुलिस ने काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक 10वीं की ओपन बोर्ड की परीक्षा दे रहा था। चैकिंग दौरान खुलासा हो गया कि जिस युवक का रोल नंबर है उसकी जगह अन्य युवक पेपर में बैठा है। सुपरीटेडेंट रविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनकी तैनाती सरकारी माडल सी.सै. स्कूल समिट्री रोड़ स्कूल में चल रही परीक्षा में थी।
पंजाबी-ई का पेपर था। जब वह छात्रों की चैकिंग कर रही थे तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने रोल नंबर 1023847753 को चैक किया। यह रोल नंबर सुखराज सिंह के नाम से था लेकिन इस रोल नंबर पर अभिषेक नेगी नाम का युवक परीक्षा देने के लिए बैठा था। अभिषेक नेगी नजदीक भारत कांटा शिमलापुरी का रहने वाला है।

थाना डिवीजन नंबर 8।
थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने अभिषेक और सुखराज के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी अभिषेक गिरी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सुखराज की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं जो पहले पेपर हुए है उनकी भी डीटेल विभाग खंगाल रहा है ताकि पता चल सके कि पिछले पेपरों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई।