नुसरत जहां सिंगर मीका सिंह के साथ ‘टेल मी समथिंग’ गाना भी गाती नजर आईं. नुसरत ने वीडियो शेयर उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही लिखा कि बशीरहाट निवासी उनसे मिलकर काफी खुश हुए. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ऐसी शाम देने के लिए शुक्रिया मीका सिंह. एक यूजर ने लिखा, रॉकस्टार. एक यूजर ने लिखा, आपके बहुत बड़े फैन है सर. कई यूजर्स इसपर हार्ट इमोजी बना रहे है.