Mbps, Gbps के बाद आ गया Tbps… आपके घर लगे ब्रॉडबैंड इंटरनेट से 16 लाख गुना फास्‍ट! जानें

0

What is Tbps : आपके-हमारे घरों में लगे ब्रॉडबैंड की स्‍पीड अभी Mbps (मेगाबाइट्स प्रति सेकंड) और Gbps (गीगाबाइट्स प्रति सेकंड) में आती है। 50-100 एमबीपीएस का प्‍लान लेकर हम खुश हो जाते हैं कि अब तेज डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड मिलेगी। लेकिन रिसर्चर्स ने इससे लाखों गुना ज्‍यादा फास्‍ट डेटा ट्रांसफर स्‍पीड हास‍िल की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने 402 टेराबिट्स प्रति सेकंड (टीबीपीएस) की फाइबर-ऑप्टिक डेटा ट्रांसफर स्‍पीड हासिल की है। यह किसी भी नॉर्मल घरेलू ब्रॉडबैंड पर मिलने वाली इंटरनेट स्‍पीड से 16 लाख गुना तेज है।

यह कारनामा करके दिखाया है यूके की एस्टन यूनिवर्सिटी के साइंटिस्‍टों ने। खास बात है कि उन्‍होंने मार्केट में मिलने वाली फाइबर-ऑप्टिक केबल में इस्तेमाल होने वाले सभी वेवलेंथ्‍स बैंड का यूज करके यह स्‍पीड पाई।

वैज्ञानिकों की इसी टीम ने मार्च में भी रिकॉर्ड बनाया था। तब उन्‍होंने 4 से 6 वेवलेंथ्‍स बैंड का यूज करके 301 Tbps की स्‍पीड पाई थी। अब जो डेटा ट्रांसफर स्‍पीड मिली है, वह पहले से 25 गुना तेज है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्‍यादातर फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन में सिर्फ एक या दो वेवलेंथ्‍स बैंड का इस्‍तेमाल होता है। उन्‍होंने 6 वेवलेंथ्‍स बैंड का इस्‍तेमाल किया।

लाइव साइंस की रिपोर्ट अनुसार, रिसर्च टीम का हिस्‍सा रहे ‘इयान फिलिप्स’ का कहना है कि यह खोज सिंगल फाइबर की कैप‍िसिटी बढ़ाने में मदद कर सकती है, जिससे दुनिया में हाई-परफॉर्मेंस सिस्‍टम को लाया जा सकेगा। अगर इस तकनीक को अपनाया गया तो ऑप्टिकल केबल कम्‍युनिकेशन का डेवलपमेंट तेज हो जाएगा और फ्यूचर में डेटा सर्विसेज की डिमांड बढ़ेगी।

रिसर्चर्स ने जो एक्‍सपेरिमेंट किया, उसे जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्‍फर्मेशन एंड कम्‍युनिकेशंस टेक्‍नॉलजी (NICT) ने पब्लिश किया है। यह आभास कराता है कि भविष्‍य में हमें मिलने वाली इंटरनेट स्‍पीड कितनी फास्‍ट हो सकती है। भारत की बात करें तो मौजूदा वक्‍त में घरेलू ब्रॉडबैंड में 1Gbps फाइबर स्‍पीड ऑफर की जा रही है। हालांकि लोग इससे भी कम स्‍पीड जैसे- 100एमबीपीएस और 50एमबीपीएस वाले प्‍लान लेकर काम चला लेते हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments