अबोहर में विवाहिता ने लगाई फांसी: परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए

अबोहर (The News Air)पंजाब में अबोहर के गांव रायपुरा में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

मृतका की पहचान नीतू (26) के रूप में हुई है। उसके चचेरे भाई विक्की और अरविंद ने बताया कि उसकी शादी बहादुरखेड़ा स्थित ढाणी निवासी प्रदीप कुमार से 6 साल पहले हुई थी। उसकी 5 साल की बेटी जीविका भी है।

उनका जीजा प्रदीप कुमार अक्सर शराब के नशे में नीतू से मारपीट करता था। नीतू प्रताड़ना की वजह से परेशान रहती थी। उसकी सास भी अपने बेटे का ही साथ देते हुए उससे मारपीट करती थी। रविवार शाम उन्हें सूचना मिली कि नीतू ने घर में फांसी लगा ली है। जब वे मौके पर पहुंचे तो वह मृत पड़ी थी।

सदर पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment