Mamta Kulkarni Dawood Controversy : 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। हाल ही में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ‘आतंकवादी नहीं’ कहा था, जिस पर अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है। गुरुवार को गोरखपुर में उन्होंने इस पूरे बयान पर अपनी सफाई पेश की है।
‘दाऊद तो वास्तव में आतंकवादी था’ गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ममता कुलकर्णी ने कहा कि उनके कमेंट को गलत समझा गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “मैं वहां पर विक्की गोस्वामी की बात कर रही थी, दाऊद इब्राहिम की नहीं। दाऊद तो वास्तव में आतंकवादी था।”
ममता ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह कभी दाऊद से नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा, “अभी मेरा पॉलिटिक्स और फिल्म इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है। मैं पूरी तरह आध्यात्म में लीन हो चुकी हूं। मैं सनातन धर्म की फॉलोअर हूं और मेरे लिए किसी भी एंटी-नेशनल एलिमेंट (राष्ट्र-विरोधी तत्व) के साथ संबंध रखना असंभव है।”
क्या था ममता का वो विवादित बयान? गौरतलब है कि ममता ने अपने पिछले बयान में, जिसने विवाद खड़ा किया था, कहा था- “मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं है। किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन उसने देश के अंदर कोई बॉम्ब ब्लास्ट या एंटी-नेशनल चीजें नहीं की थीं। मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वो कोई आतंकवादी नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा था कि वह दाऊद से कभी मिली भी नहीं।
हमेशा विवादों में रही पर्सनल लाइफ ममता कुलकर्णी 90 के दशक में ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ और ‘क्रांतिवीर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्टार थीं। लेकिन करियर के पीक पर ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। उनका नाम अडंरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और बाद में ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी संग जुड़ा। खबरें थीं कि उन्होंने विक्की से शादी कर ली और इसी रिश्ते की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ। वह देश छोड़कर चली गई थीं और करीब 25 सालों बाद भारत लौटी हैं। अब वह संन्यासी जीवन जी रही हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम पर दिए अपने पुराने ‘आतंकवादी नहीं’ वाले बयान से यू-टर्न ले लिया है।
- एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि वह दाऊद की नहीं, बल्कि विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं।
- ममता ने अब स्पष्ट किया है कि ‘दाऊद वास्तव में एक आतंकवादी था’।
- 90 के दशक की यह एक्ट्रेस अब आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं और उनका नाम पहले ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से जुड़ चुका है।






