-
अफवाहों पर विराम: सीएम भगवंत मान ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदले जाने की खबरों को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताया है।
-
केजरीवाल का समर्थन: उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी स्पष्ट कर चुके हैं कि पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा।
-
सोशल मीडिया पर निशाना: मान के अनुसार, ये अफवाहें सिर्फ सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज और लाइक्स पाने के लिए फैलाई जा रही हैं।
-
कोई गुटबाजी नहीं: सीएम ने आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में किसी भी तरह की गुटबाजी या असंतोष होने की बात को भी खारिज किया है।
Punjab CM Change Rumors: पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री बदले जाने की सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर अब खुद सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने फुल स्टॉप लगा दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने न सिर्फ इन खबरों को फर्जी बताया, बल्कि ऐसा करने वालों पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने साफ कर दिया कि पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता।
‘मेरे पीछे 4-4 सीएम बना दिए’ : सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने हाल ही में अपने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान फैली अफवाहों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मैं अस्पताल गया तो मेरे पीछे से 4-4 सीएम बना दिए गए। कहा गया कि ये सीएम होगा, वो सीएम होगा। भगवंत मान को हटाया जा रहा है और पार्टी में गुटबाजी हो गई है।” उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ “विद्वान” सिर्फ ज्यादा व्यूज पाने के लिए इतनी बड़ी फर्जी खबरें चलाते हैं कि वे मुख्यमंत्री बदलकर शपथ ग्रहण समारोह तक करा देते हैं।
केजरीवाल की गारंटी और पार्टी में एकता का दावा : भगवंत मान ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का भी हवाला दिया। उन्होंने याद दिलाया कि खुद अरविंद केजरीवाल पंजाब आकर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा। सीएम मान ने पार्टी के भीतर किसी भी तरह की गुटबाजी या बिखराव की खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं सब देख रहा था, लेकिन बता दूं कि हमारी पार्टी में कोई गुट नहीं है और न ही कोई गुटबाजी है।”
क्यों उठती हैं ऐसी अफवाहें? : पंजाब की राजनीति में इस तरह की अटकलें कोई नई बात नहीं हैं। अक्सर जब कोई बड़ा नेता अस्थायी रूप से सक्रिय राजनीति से दूर होता है, जैसे कि सीएम मान का अस्पताल जाना, तो राजनीतिक गलियारों में एक खालीपन सा महसूस होता है। इसी खालीपन का फायदा उठाकर राजनीतिक विरोधी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐसी अफवाहों को हवा देते हैं ताकि सत्ताधारी दल में अस्थिरता का माहौल बनाया जा सके। पहले भी जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में हार मिली थी, तब भी यह अफवाह उड़ी थी कि अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब के सीएम बन सकते हैं।
फेक न्यूज फैलाने वालों को चेतावनी : सीएम मान ने गलत थंबनेल और टाइटल का इस्तेमाल कर फर्जी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया, “जिन्होंने लोगों को धोखा दिया है, क्या वे अब अपने दर्शकों से माफी मांगेंगे? क्योंकि सीएम तो अब भी मैं ही हूं।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों पर उनकी पूरी नजर है और जनता को इस तरह की खबरों से सचेत रहना चाहिए। उन्होंने पहले भी कई मौकों पर पार्टी नेताओं में किसी भी तरह के असंतोष से इनकार करते हुए कहा था कि ‘आप’ का कोई भी नेता या कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहा है।






