Mahakumbh 2025 को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने सोमवार को विधानसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए सीएम योगी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला है। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली है।”
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) में आस्था से जुड़े लोगों को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता, अमीरों को व्यापार और गरीबों को रोजगार मिला। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि Samajwadi Party (सपा) को हर चीज में गंदगी ही नजर आती है, क्योंकि उनकी नियत और दृष्टि वही है।
सपा पर सीएम योगी का सीधा हमला
सीएम योगी ने Samajwadi Party पर सीधा हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेता लगातार महाकुंभ की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि Mata Prasad Pandey जैसे नेता महाकुंभ को वैश्विक आयोजन कहे जाने पर सवाल उठा रहे हैं।
योगी ने 2013 के कुंभ का जिक्र करते हुए कहा, “2013 में सपा सरकार ने आस्था से खिलवाड़ किया। उस समय मुख्यमंत्री को कुंभ की समीक्षा करने की फुर्सत नहीं थी।” उन्होंने यह भी कहा कि तब एक गैर-सनातनी व्यक्ति को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि अव्यवस्था और प्रदूषण ने कुंभ की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया।
2013 बनाम 2025: Yogi ने की तुलना
सीएम योगी ने दावा किया कि 2013 के कुंभ में Mauritius के प्रधानमंत्री ने प्रदूषण की वजह से स्नान करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार की व्यवस्था विश्वस्तरीय है। अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ में भाग ले चुके हैं और Maha Shivratri तक यह संख्या 65 करोड़ को पार कर जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और अन्य शीर्ष नेताओं ने भी कुंभ में भाग लिया है। साथ ही दुनिया के 74 देशों के हेड ऑफ मिशन (Head of Missions) ने भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की है।
Mahakumbh में दिखी वैश्विक आस्था
सीएम योगी के अनुसार, इस बार का महाकुंभ एक वैश्विक आयोजन बन चुका है। 74 देशों से आए प्रतिनिधियों ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को समझा बल्कि इसके प्रबंधन की भी तारीफ की।
योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने कभी आस्था से खिलवाड़ नहीं किया, जैसे समाजवादी पार्टी करती रही है।” उनके अनुसार, भाजपा सरकार ने हर श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराईं और साफ-सुथरी व्यवस्था सुनिश्चित की।