Fire Accident in Amritsar: अमृतसर (Amritsar) के कोर्ट रोड स्थित भारत फर्नीचर हाउस (Bharat Furniture House) में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि गुरदासपुर (Gurdaspur) और बटाला (Batala) से भी दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ (ADFO) दिलबाग सिंह ने बताया कि शोरूम में फर्नीचर और लकड़ी का सामान होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ।
50 दमकल गाड़ियों ने घंटों बाद पाया काबू
आग को बुझाने के लिए अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation), गुरदासपुर, बटाला, तरनतारन (Tarn Taran), जंडियाला (Jandiala), सेवा समिति और खन्ना पेपर मिल (Khanna Paper Mill) सहित कुल 50 दमकल गाड़ियों (Fire Tenders) को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम राख, पड़ोसी दुकानें भी प्रभावित
इस भयंकर हादसे में भारत फर्नीचर हाउस का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें पास के एक अन्य शोरूम तक भी पहुंच गईं, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ। हालांकि, दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग पूरी मार्केट में फैलने से रोक दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात, प्रशासन कर रहा जांच
फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से लगी हो सकती है। प्रशासन ने आसपास के व्यापारियों से भी सतर्क रहने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।