नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी की संसदीय दल की बैठकहुई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विपक्ष अविश्वास से भरा है और ये दिखाने के लिए वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।
पीएम ने कहा, ‘कुछ लोगों ने कहा था कि राज्यसभा में वोटिंग 2024 से पहले सेमीफाइनल होगी।’ पीएम ने उन सांसदों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें इस ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के आपसी अविश्वास के लिए आया है। जैसे आखिरी बॉल में छक्का मारा जाता है. ठीक उसी तरह इसे विपक्ष के खिलाफ मौका समझा जाए।
‘विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा हैं। तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को बहुत घमंड है। इन घमंडिया ताकतों को पूरी एकता से जवाब देने का वक्त है। उन्होंने कहा कि कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव सत्ता पक्ष के खिलाफ नहीं है बल्कि विपक्ष में विश्वास बहाली का है।
‘सेमीफाइनल का नतीजा आ चुका है’
बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल सेमीफाइनल का नतीजा आ चुका है। अब विपक्ष की अंतिम गेंद पर छक्का मारने का वक्त है। गौरतलब है कि कल राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल बिना किसी बाधा के पास हो गया। कांग्रेस और आप के नेतृत्व में विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध किया था। लेकिन सरकार ने बड़े नंबर के साथ इसे ऊपरी सदन में पास करवा लिया था।