नई दिल्ली/रायपुर (The News Air) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ की जानकारी मिली है। मामले पर कांकेर SP शलभ सिन्हा ने बताया कि, खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई है। फिलहाल मौके पर अभी भी जवानों को भेजा जा रहा है।
वहीं इस मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना आ रही है। इधर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर वापस अंदर भाग गये। इस मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के घायल होने का दावा भी पुलिस टीम कर रही है। हालांकि अभी जवानों की टीम जंगल में डटी है। नक्सली फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी बीते 28 जनवरी को भी कांकेर जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ घटित हुई थी। तब इस आधे से पौन घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वापस जंगल की आड़ लेकर भाग निकले थे। वहीं मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की थी।