शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद बोलें-केजरीवाल, ‘मेरा जीवन देश को समर्पित’

0
शराब घोटाला

नई दिल्ली, 22 मार्च (The News Air) ईडी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा जीवन देश को समर्पित है।’ ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में शुक्रवार को दिल्ली के सीएम को ​राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट में कुछ देर में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई जारी है।

मालूम हो कि बीती रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है और इस गिरफ्तारी को पुरजोर विरोध कर रही है। आप का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल की रिहाई नहीं हो जाती है तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा।

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री केजरीवाल को 9 सम्मन भेजने के बाद, कल 10वां सम्मन लेकर खुद ही पहुंची और लगभग दो घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सबसे पहला समन ईडी ने बीते साल 2 नवम्बर 2023, दूसरा 18 दिसंबर 2023, तीसरा सम्मन 3 जनवरी 2024, चौथा 18 जनवरी, पांचवा 2 फरवरी, छठा 19 फरवरी, सातवां 26 फरवरी, आठवां 4 मार्च और नौवां सम्मन 17 मार्च को भेजा था। केजरीवाल लगातार इन सम्मनों को गैर कानूनी बता कर और अपनी गिरफ्तारी के डर से अवहेलना करते हुए आ रहे थे।

लागातर समन भेजने के बाद भी जब वे जांच में नहीं जुड़े तो ईडी कोर्ट पहुंची। जिसके खिलाफ केजरीवाल हाई कोर्ट पहुंच गए, लेकिन हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद कल ईडी 10वां सम्मन लेकर पहुंची और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments