K. Chandrashekar Rao : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao – KCR) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान एन. राजलिंगमूर्ति के रूप में हुई है, जिन्होंने मेदीगड्डा बैराज (Medigadda Barrage) में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। यह बैराज तेलंगाना के बहुचर्चित कालेश्वरम प्रोजेक्ट (Kaleshwaram Project) का हिस्सा है। उनकी हत्या उस दिन हुई, जब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में इस हत्याकांड में किसी राजनीतिक ऐंगल से इनकार किया है।
चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट
एन. राजलिंगमूर्ति (N. Rajalingamurthy) की हत्या तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली (Jayashankar Bhupalpally) जिले में उनके घर के पास हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर उनकी जान ले ली। पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे जब राजलिंगमूर्ति मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तब उन पर हमला हुआ। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
क्या केसीआर के खिलाफ शिकायत की वजह से हुई हत्या?
राजलिंगमूर्ति ने अक्टूबर 2023 में अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर और उनके करीबी सहयोगियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया था कि इस मामले में केसीआर और उनके भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था। केसीआर और उनके करीबी नेता टी. हरीश राव (T. Harish Rao) ने तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले को रद्द करने की अपील की थी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जांच में कोई राजनीतिक साजिश सामने नहीं आई है, लेकिन सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, यह भी संयोग है कि राजलिंगमूर्ति की हत्या उसी दिन हुई, जब उनके भ्रष्टाचार संबंधी मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी। पुलिस अब मामले में गहराई से छानबीन कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।