Kapil Sharma Canada Cafe Firing को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा (Canada) स्थित कैफे पर गोलियां चलाई गई हैं। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के सर्रे (Surrey) शहर में स्थित कैफे ‘कैप्स कैफे (Kaps Cafe)’ में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हमलावर गाड़ी में आया और कैफे के बाहर से पिस्तौल से फायरिंग कर भाग निकला। हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे इलाके में दहशत फैल गई है।
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी (Harjeet Singh Laddi) ने ली है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हरजीत सिंह ने खुद इस फायरिंग की जिम्मेदारी स्वीकार की है। वायरल हो रहे एक वीडियो में हमलावर गाड़ी के अंदर से कम से कम 9 राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। घटना के तुरंत बाद वह फरार हो गया।
हरजीत सिंह लाडी पंजाब (Punjab) के नवांशहर (Nawanshahr) जिले का निवासी है और खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International – BKI) से जुड़ा हुआ है। वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल है। NIA ने हरजीत सिंह के खिलाफ पिछले साल विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा (Vikas Prabhakar alias Vikas Bagga) की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। उस केस में हरजीत सिंह के अलावा BKI के चीफ वाधवा सिंह (Wadhwa Singh) और चार अन्य पर भी मामला दर्ज है।
कपिल शर्मा का यह कैफे उनका पहला रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जो उन्होंने कनाडा के सर्रे में शुरू किया था। कैफे की ओपनिंग के वक्त कई सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। लॉन्च के बाद कैफे को सोशल मीडिया पर लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली थीं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग केवल कैप्स कैफे को ही निशाना बनाकर की गई या यह कपिल शर्मा को किसी तरह की धमकी देने की मंशा से की गई कार्रवाई थी। पुलिस जांच जारी है और स्थानीय एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं।
प्रोफेशनल मोर्चे पर कपिल शर्मा इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नजर आ रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) बतौर गेस्ट शामिल हुए थे।