Pakistan Spy Network in India : पंजाब (Punjab) से गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह (Jasbir Singh) और हरियाणा (Haryana) में पहले से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के बीच का कनेक्शन अब चर्चा का विषय बन गया है। जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था और वह पाकिस्तान में सक्रिय खुफिया हैंडलर शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा (Shakir alias Jatt Randhawa) के संपर्क में था। इतना ही नहीं, वह तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। वहीं अब आरोप यह भी है कि जसबीर का जुड़ाव ज्योति मल्होत्रा से भी रहा है।
जसबीर सिंह, जो पंजाब के रूपनगर (Rupnagar) जिले के महलां (Mahlan) गांव का निवासी है, ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। सूत्रों के अनुसार, वह पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क का हिस्सा था और उसके डिवाइसेज से पाकिस्तान के कई फोन नंबर मिले हैं। यही नहीं, उसने भी दिल्ली (Delhi) स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले निष्कासित अधिकारी दानिश (Danish) के निमंत्रण पर पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में हिस्सा लिया था। यह वही तरीका है जो पहले ज्योति मल्होत्रा के मामले में भी सामने आ चुका है।
अब जसबीर और ज्योति के बीच कनेक्शन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों यूट्यूबर्स के बीच कई बार बातचीत हुई थी। हालांकि, ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश (Kumar Mukesh) ने इन अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और पुलिस ने केवल आरोपों के आधार पर धाराएं लगाई हैं, जिन्हें वे स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने जमानत की अर्जी (bail plea) दाखिल की जाएगी।
9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
वकील कुमार मुकेश के मुताबिक, अगली सुनवाई 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ज्योति जासूसी करती, तो वह यूट्यूब वीडियो के जरिए नहीं करती। पुलिस ने जो सामान जब्त किया था, उसमें से ज्यादातर लौटा दिया गया है, लेकिन उनके ताऊ जी की एक एफडी (Fixed Deposit) अब तक नहीं दी गई है।
ज्योति और जसबीर के पाकिस्तान कनेक्शन की समानताएं
दोनों यूट्यूबर्स के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर खास चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि जसबीर की गिरफ्तारी भी उन्हीं धाराओं और परिस्थितियों के तहत हुई है, जैसी ज्योति मल्होत्रा के केस में देखी गई थी। दोनों के पाकिस्तान जाने के रिकॉर्ड, पाक अधिकारियों से संपर्क, और सोशल मीडिया के ज़रिए सूचनाएं फैलाने की गतिविधियां एक जैसी हैं। यह सभी संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि दोनों एक ही जासूसी नेटवर्क के संभावित सदस्य हो सकते हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की जांच तेज कर दी गई है और जसबीर-ज्योति कनेक्शन को लेकर कानूनी और खुफिया स्तर पर गहराई से पड़ताल की जा रही है।






