नई दिल्ली (The News Air) जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां के कुपवाड़ा ( में आज शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इससे पहले बीते 16 जून को कुपवाड़ा में ही सुरक्षाबलों और पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। जिसमें 5 विदेशी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि, यहां कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जो पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले में ही सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे।
In a joint operation, Army and Police killed four terrorists in Kala Jungle of Machhal sector in Kupwara who were trying to infiltrate to our side from Pak-occupied Jammu & Kashmir (PoJK): Jammu and Kashmir police pic.twitter.com/64iTA2fBd3
— ANI (@ANI) June 23, 2023
हालांकि उससे पहले सुरक्षाबलों ने बहराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया था। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45BN बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, इस मामले में आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।