जालंधर (The News Air) : जालंधर के थाना लांबड़ा के नजदीक जालंधर-नकोदर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक टैंकर ने 2 ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब 2 ट्रकों के ड्राइवर पंचर हुए ट्रक का टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रकों के परखच्चे तक उड़ गए। फ़िलहाल मृतकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अमित शाह को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए- संजय सिंह
नई दिल्ली, 14 सितंबर,(The News Air): आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री...